भारी बारिश से पानी-पानी हुआ दून, लोगों ने पूछा- नदी में रोड या रोड में नदी, ये कैसी स्मार्ट सिटी ?

2023-07-06 60

उत्तराखंड की राजधानी में बुधवार को कुछ घंटों की बारिश से देहरादून पानी-पानी हो गया है। रिस्पना रोड का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें गाड़ियां पानी के बीच में तैरती हुई नजर आ रही है। जिस पर लोग कई तरह के कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोगों ने कहा कि नदी में रोड या रोड में नदी तो कुछ यूजर इसे स्मार्ट सिटी की स्मार्ट सड़कें बता रहे हैं।


~HT.95~

Videos similaires