डुमस में डूब रहे किशोर को दमकल जवानों ने बचाया

2023-07-05 26

सूरत. डुमस दरिया किनारे भाई के साथ घूमने गया सोलह वर्षीय किशोर गणेश मंदिर के पास नहाने के दौरान गहरे पानी में चला गया। स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी। फायर के जवानों ने आधा किमी अंदर से किशोर को सही सलामत बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया है। दमकल विभाग के मुताबिक,