राजद कार्यकर्ताओ ने नरेंद्र मोदी और अमित शाह का पुतला फूका
लालू यादव के परिवार को झूठे मुकदमे में फसाने का लगाया आरोप
पूर्वी चम्पारण कोटवा: मे राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के जनविरोधी नीतियों और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवार को झूठे मुकदमे में फसाने का आरोप लगाते हुए कोटवा प्रखंड मुख्यालय के सामने नरेंद्र मोदी और अमित शाह का पुतला फूका गया है। राजद नेता लखींद्र प्रसाद यादव,मुरारी यादव,प्रखंड अध्यक्ष अनिल दास ने बताया कि केंद्र की भाजपा सरकार में महंगाई शिखर पर है।वही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव,पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी,उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के जनता में लोकप्रियता को देखते हुए केंद्र सरकार घबड़ा गई है।जिसको लेकर भाजपा सरकार लालू परिवार को झूठे मुकदमे में फसाने का साजिश कर रही है।मौके पर राजद नेता सतेंद्र यादव,प्रमुख पति सुनील कुमार दास,नागेंद्र यादव,कालीमुल्लाह उर्फ लालबाबू,सुनील यादव,संजय यादव,बच्चा बिहारी यादव,जय संकर यादव,रामजन्म यादव,रामबाबू यादव,नंदकिशोर राम,सिपाही यादव,अभिषेक यादव, ई अनिल कुमार यादव, जुलुम यादव सहित बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।