सेनको गोल्ड IPO में निवेश से पहले ये बातें जानना हैं जरूरी
2023-07-04
12
गोल्ड रिटेलर कंपनी, सेनको गोल्ड ने बाजार में अपना IPO उतार दिया है. निवेशक इसमें 4 जुलाई से 6 जुलाई के बीच पैसा लगा सकते हैं. निवेश का फैसला लेने से पहले जान लीजिए क्या है प्राइस बैंड, कब होगी लिस्टिंग?