IDFC-IDFC फर्स्ट बैंक के मर्जर को बोर्ड की मंजूरी, क्या-क्या बदलेगा?
2023-07-04 14
HDFC-HDFC बैंक मर्जर के बाद, बैंकिंग सेक्टर (Banking Sector) में एक और मर्जर होने जा रहा है. IDFC लिमिटेड और IDFC फर्स्ट बैंक के मर्जर (IDFC-IDFC First Bank merger) को दोनों कंपनियों के बोर्ड से मंजूरी मिल गई है. शेयरहोल्डर्स के लिए क्या है स्कीम?