बाल संप्रेषण गृह में पांच फीट का कोबरा, बाल अपचारियों में मचा हडक़ंप

2023-07-03 17

कोटा. नयागांव स्थित बाल अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित राजकीय संप्रेषण किशोर एवं सुरक्षित अभिरक्षा गृह के परिसर में रविवार रात कोबरा प्रजाति का सर्प घुसने से बाल अपचारियों व बालगृह के कर्मियों में हडक़ंप मच गया। सूचना पर स्नेक केचर ने मौके पर पहुंच कर कोबरा को पकड़ा

Videos similaires