Sharad Pawar Action on Ajit Pawar : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) से अजित पवार (Ajit Pawar) और छगन भुजबल समेत (Chagan Bhujbal) NCP के नौ विधायकों (NCP MLA's) की बगावत के बाद, एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार (NCP Chief Sharad Pawar) एक्शन मोड में आए और अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए अजित पवार (Ajit Pawar) और सुनील तटकरे (Sunil Tatkare) समेत तीन अन्य नेताओं को भी पार्टी से निकाल दिया गया है। इस संबंध में एनसीपी (NCP) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने NCP चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) को चिट्ठी लिख कार्रवाई की मांग की थी (Supriya Sule Letter To Sharad Pawar)। इसके अलावा NCP ने एक बेहद सख्त कदम उठाते हुए, अजित पवार और 8 विधायकों के खिलाफ अयोग्यता की कार्यवाही शुरू करने के लिए राज्य अनुशासन समिति के प्रस्ताव के संबंध में पत्र भेज दिया है। अब ऐसे में NCP से बगावत कर अलग होने वाले बागी विधायकों की विधायकी संकट में पड़ सकती है। हालांकि शरद पवार के गुट वाली NCP के ऐसे ऐक्शन पर अजित पवार के गुट वाली NCP की ओर से भी रिएक्शन देखने को मिला है। शरद पवार के सख्त फैसलों से विचलित हुए बिना अजित पवार गुट के नेताओं को पदवियां और प्रभार सौंपे गए हैं, जिसकी घोषणा प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel) ने की। उन्होंने बताया कि सुनील तटकरे को प्रदेश अध्यक्ष (Sunil Tatkare State President Of NCP Ajit Pawar Group) बनाया गया है, जबकि अनिल भाईदास पाटिल को मुख्य सचेतक नियुक्त (Anil Bhaidas Patil appointed as Chief Whip) किया है। (Maharashtra Politics) (NCP Chief) (Sharad Pawar)
NCP, NCP Chief, Sharad Pawar, NCP Chief Sharad Pawar, Sharad Pawar Statement, Sharad Pawar on Ajit Pawar, Sharad Pawar Ajit Pawar, Sharad Pawar News, Ajit Pawar, Ajit Pawar Statement, Ajit Pawar News, Ajit Pawar Latest News, Ajit Pawar News Update, Maharashtra CM, Eknath Shinde, Devendra Fadnavis, Maharashtra, Maharashtra Politics News, शरद पवार, अजित पवार, महाराष्ट्र, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#NCP #NCPchief #SharadPawar #NCPchiefSharadPawar #SharadPawarStatement #SharadPawarOnAjitPawar #SharadPawarAjitPawar #AjitPawar #AjitPawarStatement #MaharashtraCM #EknathShinde #DevendraFadnavis #Maharashtra #MaharashtraPolitics #oneindiahindi