30 लाख से हुआ सड़क का निर्माण, सुगम हुई लोगों की राह
2023-07-02
14
हिण्डौनसिटी. बयाना मार्ग स्थित आनंद विहार कॉलोनी में रविवार को विधायक भरोसी लाल जाटव व नगर परिषद सभापति ब्रजेश कुमार जाटव ने नवनर्मित सीसी सड़क का लोकार्पण किया। 30 लाख रुपए की लागत बनी सड़क से कई कॉलोनियों कर राह सुगम हो गई है।