देखो .. बीजापुर से आए मैत्रीबाग, भिलाई में 120 युवा पर्यटक

2023-07-02 5

बीजापुर से मैत्रीबाग में रविवार को 120 युवा पर्यटक पहुंचे। यह सभी धनोरा में कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण लेने आए हुए हैं। युवाओं ने वन्य प्राणियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने वन्य प्राणियों का किस तरह से देखभाल किया जाता है, यह भी जाना।