POLITICAL SIXER : बीजेपी इसी मानसून सत्र में ही पेश कर सकती है UCC बिल

2023-07-02 75

 बीजेपी ने UCC बिल को लेकर तैयारी शुरु कर दी है. सभी नेताओं को क्षेत्र में जनता से UCC बिल के बारे में जानकारी देने का जिम्मा सौंपा गया है. UCC बिल को लेकर बीजेपी को सहयोगी के साथ कई विपक्षी पार्टियों का भी समर्थन मिल रहा है. संभावना है कि बीजेपी इसी मानसून सत्र में ही UCC बिल पेश कर सकती है.