22 दिन में तीसरी बार धंसी सड़क, डर के साये में रह रहे लोग
2023-07-02 49
श्याम नगर के अयोध्या पथ पर रविवार सुबह फिर सडक़ धंस गई। इससे पले सडक़ 10 और 18 जून को भी धंस चुकी है। 10 जून को तो ट्रक की सडक़ में समा गया था। इधर, सडक़ धंसने की जानकारी मिलते ही जेडीए की इंजीनियर मौके पर पहुंचे और बेरिकेड्स लगाकर आवाजाही रोक दी।