छिंदवाड़ा। तामिया पुलिस ने देलाखारी के समीप बोटेआम चारखेड़ा के समीप घेराबंदी कर शनिवार को वाहन रोका। तलाशी के दौरान इसमें 10 पेटी शराब पकड़ी, जिसकी कीमत 32 हजार रुपए बताई जा रही है।