Chhattisgarh News : जांजगीर चांपा में रेलवे ओवरब्रिज खोखसा का सीएम बघेल ने किया वर्चुअल लोकार्पण

2023-07-01 3

 जांजगीर चांपा में रेलवे ओवरब्रिज खोखसा का सीएम बघेल ने वर्चुअल लोकार्पण किया. हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग पर खोखसा में बने लाखों की लागत से इस ओवरब्रिज का निर्माण हुआ है. इस ओवरब्रिज के बन जाने से रोजाना करीब 10 हजार लोगों के आवागमन में आसानी हो जाएगी.