Super Sixer : Delhi में मंदिर के बाहर फेंका भैंसे का कटा सिर

2023-07-01 10

Super Sixer : Delhi के वेलकम में मंदिर के बाहर फेंका भैंसे का कटा सिर, जिसके बाद इलाके में तनाव काफी बढ़ गया है, आधी रात को वहां के लोग धरने पर बैठ कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे, मामला बढ़ा तो पुलिस एक्शन में आयी और सबूत जुटाये गए तो पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिले, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया