Uttarakhand News : Uttarakhand के लिपुलेखा से होंगे कैलाश पर्वत के दर्शन, लिपुलेखा से कर सकेंगे कैलाश मानसरोवर के दर्शन, कैलाश पर्वत के दर्शन के लिए China जाने की जरुरत नहीं, कैलाश पर्वत को देखने वाले स्थानीय लोगों ने प्वाइंट की जानकारी प्रशासन को दी जिसके बाद एक टीम वहां जांच करने पहुंची.