Super Sixer : Gujarat में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, Gujarat के कई जिले बाढ़ से प्रभावित है, जूनागढ़ में हालत बद से बदतर हो गए है, डैम से पानी छोड़े जाने से मंगरैल गढ़ इलाके में लोगों के आशियाने पानी में समाने लगे है, वही लोग जान जोखिम में डालकर आने जाने को मजबूर है.