Mirzapur video: जय गुरुदेव सत्संग को जिला प्रशासन ने रुकवाया, विवादित ज़मीन पर हो रहा था आयोजन, एएसपी और एसडीएम ने किया खुलासा
2023-06-30 13
मिर्ज़ापुर के अहरौरा में गुरु पूर्णिमा को लेकर आयोजित किये जा रहे जय गुरुदेव सत्संग को जिला प्रशासन ने रुकवा दिया है। वनस्थली स्नाकोत्तर महाविद्यालय और वन विभाग के विवादित भूमि पर आयोजित किया जा रहा था सत्संग कार्यक्रम।