कॉफी प्वाइंट से लौट रहे युवकों को घेरकर हमला, मारा चाकू, सात गिरफ्तार
2023-06-30 12
कॉफी प्वाइंट से घूमकर घर लौट रहे युवकों पर बदमाशों ने रास्ता रोककर मारपीट किया। कार से खींचकर हाथ, लात और घूसे से पीटा। पत्थर से हमला किया। चाकू चलाया। एक युवक के गले पर चाकू लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है।