देखें वीडियो : सागरमती नदी के तेज बहाव की भेंट चढ़ा एनिकट
2023-06-29 4
पीसांगन (अजमेर). यहां सागरमती नदी के कैचमेंट एरिया स्थित भोपाजी वाला एनिकट गुरुवार को पानी के तेज बहाव की भेंट चढ़ गया। एनिकट की चादर टूटने से पानी तेज बहाव के साथ गोविंदगढ़ बांध की ओर निकलने लगा। महज एक घंटे में एनिकट का पानी खाली हो गया।