नर्मदा का जल स्तर बढ़ा, परमहंस घाट की डूबी सीढिय़ां
2023-06-29 2
नर्मदापुरम. उपरी इलाकों में लगातार हो रही बारिश से नर्मदा का जल स्तर बढऩे लगा हैे। बीते दो दिनों जल स्तर में बढ़ोत्तरी होने के कारण सर्किट हॉउस स्थित परमहंस घाट की सीढिय़ंा डूब गई। गुरूवार को श्रद्धालुओं के घाट की पिचिंग पर बैठकर स्नान किया।