टोल टैक्स बचाने के फेर में कच्चे रास्ते से की यात्रा

2023-06-29 7

दतिया। टोल टैक्स बचाने के फेर में कच्चे रास्ते से ले जाते हुए लोडिंग वाहन का पहिया रपटा से फिसल गया। वाहन अनियंत्रित होकर नाले में पलट गया। हादसे में दो बच्चों व एक महिला समेत पांच की दर्दनाक मौत हो गई। घटना दुरसड़ा थाना क्षेत्र के बुहारा गांव के पुल की है। पुलिस ने चाल