स्टेट हाईवे संख्या 39 निर्माण कार्य के लिए कच्चा माल पहुंचा रहे ओवरलोड डम्पर गांवों की संकरी सड़कों से इन दिनों सरपट दौड़ रहे। यह वाहन टोल टैक्स, माइनिंग, आरटीओ सहित प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर शॉर्टकट रास्ते पर दौड़ रहे। इससे आमजन का जीवन खतरे में पड़ता दिख रहा।