जयपुर के बाल सुधार गृह से पंद्रह बाल अपचारी फरार
2023-06-28
1
ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में सेठी कॉलोनी स्थित राजकीय सम्प्रेषण एवं सुरक्षित गृह (बाल सुधार गृह) से मंगलवार रात साढ़े तीन बजे एक साथ पंद्रह बाल अपचारी बाथरुम की शॉफ्ट को तोड़कर दूसरी ओर कूदकर भाग गए।