मानसून मे अंडर ब्रिजों मे जलभराव का करों निस्तारण

2023-06-28 32

कोटा. मानसून के बाद रेलवे अंडरपास में पानी भरने के हालातों का मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) मनीष तिवारी ने खुद जायजा लिया। डीआरएम ने कोटा-नागदा सेक्शन के झालावाड़ रोड स्टेशन तक सेक्शन के आठ अंडरपास (एलएचएस) के विंडो ट्रेलिंग से हालात देखे।