झूम के बरसें बदरा, मानसून की पहली जोरदार बारिश ने खोली नपा के दावों की पोल

2023-06-28 10

मंदसौर.
जिले में मानसून ने धमाकेदार दस्तक दी है। पिछले तीन दिनों से जिले में बारिश हो रही थी लेकिन मंगलवार को समूचे जिले में एक साथ जोरदार बारिश हुई। दोपहर में बदरा झूमे के बरसें तो गर्मी भी काफूर हो गई और सडक़ो से लेकर चौक-चौराहें तालाब बन गए। खेतों में पानी बह निकला। कई