Weather SIXER : चिली में भीषण बाढ़ ने मचाई तबाही

2023-06-27 145

चिली में भीषण बाढ़ ने तबाही मचाई हुई है. बाढ़ इतनी विकराल है कि 10 हजार लोगों को विस्थापित किया गया है. चिली की माइपो नदी भी अपने उफान पर है. बाढ़ के कारण स्थिति ऐसी है कि 53 हजार लोगों के पास पीने का पानी नहीं पहुंच रहा है.