हिंदू संगठन का एलान-सड़क पर हुई ईद की नमाज तो उसी जगह पढ़ेगे सुंदरकांड और हनुमान चालीसा
2023-06-27 49
मेरठ में सड़क पर ईद की नमाज को लेकर मामला सुर्खियों में है। हिंदू संगठनों ने ईद की नमाज सड़क पर होने को लेकर विरोध जताया है। हिंदू संगठन के सचिन सिरोही का कहना है कि अगर सड़क पर ईद की नमाज हुई तो वहीं पर हिंदू हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करेगा।