छिंदवाड़ा। विगत दो-तीन दिनों में टमाटर के दाम बेतहाशा बढ़े हैं। तीन दिन पहले जिस टमाटर के दाम 40 रुपए किलो थे, वह देखते ही देखते 80 रुपए किलो तक हो चुके हैं। लोगों को एक पाव टमाटर लेने के लिए 20-25 रुपए और एक किलो लेने के लिए 80 रुपए चुकाने पड़ रहे हैं।