शहर के 6 वार्डों के हालत खराब
टोंक. नगर परिषद यूं तो लाखों रुपए की लागत से शहर के नालों की सफाई करा रही है। लेकिन उनमें अनदेखी बरती जा रही है। इसके चलते वार्ड 34 की पार्षद ताबिश के नेतृत्व में शहर के 6 वार्डों के लोगों ने नगर परिषद में प्रदर्शन किया।