राजस्थान का मिनी गुजरात, आंखों में नमी...जल जीवन मिशन की नलों में नहीं पानी
2023-06-26 38
सांचोर को जिला बनाने की खुशी है तो रानीवाड़ा के लोग बिजली, पानी, सडक़, लोक परिवहन जैसी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं। नगरों तक तो नर्बदा नहर का पानी पहुंच गया, लेकिन ग्रामीण आबादी अब भी बूंद-बूंद पानी को तरस रही है।