Weather SIXER : देश भर में आफत की बारिश, बाढ़ ने मचाई विनाशलीला

2023-06-26 154

पूरे देश में बारिश की शुरुआत हो गई है. वहीं पूर्वी प्रदेशों में तो बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा समेत कई प्रदेश में आफत की बारिश हुई है. इस बारिश के कारण कई सड़कें और रेलवे ट्रैक बह गए है. सभी नदी नाले खतरे की निशान से आगे बह रही है.