डकैती का षड्यंत्र रचते सीकर की आरके गैंग सरगना सहित 5 वांछित आरोपी गिरफ्तार
2023-06-25 13
पुलिस ने शनिवार रात को बनवाली मोड पर डकैती का षड्यंत्र रचते सीकर की आरके गैंग का सरगना सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि दो आरोपी अंधेरे में फरार हो गए। जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।