नशे की लत ने छीन ली युवक की जिंदगी

2023-06-25 139

पुलिस को मिले घटनास्थल से नशे के इंजेक्शन
टोंक. नशे की लत में युवा इस कदर जकड़ चुके हैं कि उन्हें कोई होश ही नहीं रहता है। ऐसा ही एक मामला रविवार सुबह सामने आया। जब अधिक नशा करने से एक युवक की मौत हो गई। अब परिजनों के पास महज आंसू बहाने के अलावा कुछ नहीं है।