6 जगहें, जिनके लिए लोग गर्मियों में ड्रेसडन घूमते हैं
2023-06-25
2
नामी ट्रैवल बुक प्रकाशक ओनली प्लेनेट ने 2023 में घूमने लायक जगहों की लिस्ट निकाली है. इस लिस्ट में जर्मनी के ड्रेसडन शहर को भी शामिल किया गया है. ड्रेसडन हमेशा से खास रहा है और ये हैं इसकी छह बड़ी वजहें.