sewerage line: गुणवत्ता को ताक पर रखकर किया काम, अब हजारों लोग परेशान

2023-06-25 36

राम-रहीम कॉलोनी में सीवरेज से निकलने वाले गंदे पानी से तालाब बन गया था। वहां सीवरेज से निकल रहे पानी को जोधपुर से मंगवाई मशीन से भी नहीं रोका जा सका। इस पर नगर परिषद ने हाउसिंग बोर्ड से राम-रहीम कॉलोनी की तरफ सीवरेज में आने वाले गंदे पानी को पम्प लगाकर नहर में डाल दिया। ज