उपकारागृह में मैस का बहिष्कार जारी, भूखे रह ड्यूटी कर रहे जेल प्रहरी

2023-06-24 23

हिण्डौनसिटी. वेतन विसंगति सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश स्तरीय आह्वान पर जेल प्रहरियों का उपकारागृह में शनिवार को चौथे दिन मैस बहिष्कार को आंदोलन जारी रहा। मैस में भोजन बनना बंद करने से प्रहरियों व मुख्य प्रहरियों भूखे रह कर पारियों में ड्यूटी करनी पड़ रही है।