MP Weather: Monsoon का काउंट डाउन शुरू, 48 घंटे में होगी भारी बारिश, प्रशासन की तैयारी पूरी

2023-06-24 2

mansun coming soon: मप्र में प्री-मानसून की बारिश से अधिकांश हिस्से तरबरत हो हो रहे हैं। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश का दौर शुरू हो गया है। जबकि बिपरजॉय तूफान के अवशेष के डायवर्ट होने से ग्वालियर-चंबल से आगे अन्य हिस्सों में बारिश हो रही है। इधर आगामी 48 घंटों में मानसून (Mansoon) की MP में एंट्री होने की संभावना है। विभाग ने प्रदेश के 9 जिलों में भारी बारिश तो प्रदेश के बाकी हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है।

~HT.95~