पूर्वी चम्पारण कोटवा: थाना क्षेत्र के गैरा में उधार नहीं देने पर दुकानदार से मारपीट

2023-06-24 6

पूर्वी चम्पारण कोटवा: थाना क्षेत्र के गैरा में उधार नहीं देने पर दुकानदार से मारपीट। पूर्वी चम्पारण कोटवा: थाना क्षेत्र के गैरा में उधार नहीं देने पर दुकानदार से मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। वार्ड नंबर 1 गैरा निवासी प्रमोद ठाकुर ने थाने में आवेदन देकर बताया है। की रात्री के आठ बजे अपने दुकान पर थे। तभी मिथिलेश कुमार व कमलेश कुमार और दो अन्य आकर मारपीट करने लगें। मारपीट करने का कारण उधार नहीं देना बताया है। साथ ही दुकान के गल्ले से 10 हजार रुपए निकाल लेने, एव बिच बचाव करने आए मेरे बेटे के पॉकेट से 2500रुपए निकाल लेने और पत्नी के गले से जेवरात निकाल लेने का आरोप लगाया है। मारपीट में जख्मी हुए लोगो को सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी ने बताया आवेदन प्राप्त हुआ है । मामले की जांच की जा रही है।

Videos similaires