Kishangarh - जल्द बनेगा हॉल और स्टेज, 25.18 लाख की मिली स्वीकृति

2023-06-23 13

मदनगंज-किशनगढ़. गुर्जर समाज के आराध्य देवनारायणजी मंदिर देवडूंगरी के पास जल्द ही एक हॉल और स्टेज का निर्माण होगा। निर्माण के लिए 25.18 लाख की वित्तीय स्वीकृति भी मिल गई है और अब जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होकर निर्माण कार्य शुरू होगा।