Titan Submarine : पनडुब्बी टाइटन में सवार सभी की मृत्यु

2023-06-23 1

Titan Submarine : पनडुब्बी टाइटन में सवार सभी की मृत्यु हो चुकी है, पनडुब्बी की कंपनी ओशन गेट ने बयान जारी कर निधन की पुष्टि की, पनडुब्बी में 5 यात्री सवार थे, इस हादसे की सबूतों के जरिए जांच की जा रही है, हादसे की कारणों का अभी तक पता चल नहीं पाया है.