निगम की बैठक में महिला पार्षदों की जगह पतियों ने सम्हाला मोर्चा
2023-06-23 1
प्रत्येक वार्ड में पांच लाख तक के होंगे टेंडर नगर निगम के प्रत्येक वार्ड में पांच लाख तक टेंडर होंगे। जिससे वार्ड में छोटे छोटे काम हो सकें। ये कार्य पार्षद की प्राथमिकता वाले होंगे। जहां आवश्यकता होगी, वहां काम कराया जाएगा।