सूरत. ACPC प्रदेश के डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम की हालत साल दर साल बद से बदतर होती जा रही है। इस साल 68,500 सीटों के सामने सिर्फ 25 हजार विद्यार्थियों के पंजीकरण करवाने से प्रवेश समिति और कॉलेज संचालक चिंतित हैं। ADMISSION 2023 सीटों के मुकाबले आधी संख्या के भी विद्यार्थी पंजीकृत