Opposition Meeting में Rahul Gandhi और Mallikarjun Kharge क्या करेंगे ? | Congress | वनइंडिया हिंदी

2023-06-22 45

Opposition Unity Meeting In Patna : बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में विपक्षी दलों की महाबैठक (Opposition Meeting) होने जा रही है। तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और पूरा शहर जैसे बड़े-बड़े बैनर-पोस्टर और होर्डिंग से अट गया है। लेकिन इन बैनर्स-पोस्टर्स और होर्डिंग्स को आप ज़रा गौरसे देखेंगे तो आपको इसमें एक खास बात दिखाई देगी। ध्यान से देखिए इन बैनर्स को जिनमें आपको दिखने को विपक्षी दलों के हर बड़े चेहरे की तस्वीर दिखाई देगी। लेकिन ज़रा इन पोस्टर्स और बैनर्स को देखिए जिनमें राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को ज़्यादा बड़े आकार-प्रकार में दिखाया गया है। इसके आस-पास लगे बाकी बैनर्स में प्रिंटेड अन्य नेताओं के मुकाबले, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) की तस्वीर वाले पोस्टर्स को लगता है, जैसे ज़्यादा तवज्जो दी गई है। आपको बता दें, कि इस बैठक में शामिल होने के लिए PDP चीफ महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) और TMC सु्प्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) भी पटना पहुंच चुकी हैं। (Opposition Unity Meeting) (Congress) (RJD) (JDU)

Opposition Meeting, Opposition Unity Meeting, Opposition Meeting in Patna, Rahul Gandhi, Rahul Gandhi in Patna, Mallikarjun Kharge, Mamta Banerjee, Mamta Banerjee Statement, Mamta Banerjee on Opposition Meeting, TMC, JDU, Nitish Kumar, Nitish Kumar Statement, Bihar Opposition Meeting, Vipakshi Ekta Baithak, Patna News, Bihar News, विपक्ष की बैठक, राहुल गांधी, नीतीश कुमार, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़
~PR.84~ED.108~HT.96~GR.124~