करें योग, रहें निरोग के मूल मंत्र को किया आत्मसात
2023-06-22
3
संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जयपुर जोन 20 के सभी ब्रांचों में करें योग, रहें निरोग के मूल मंत्र को निभाते हुए शहर के अलग-अलग पार्कों में योग किया।