खरगोन में सरकारी जमीन पर कब्जा कर तानी थी अवैध कॉलोनी, प्रशासन ने जमीन को कराया कब्जामुक्त

2023-06-22 3

द सूत्र ने झूठे सब्जबाग दिखाकर आशियाना बेचने वाले रसूखदार बिल्डर्स के खिलाफ कॉमनमेन हेल्पलाइन शुरू की थी। जिसका असर अब देखने मिला है। दरअसल खरगोन के कसरावद में कॉलोनाइजर मिश्रीलाल शाह ने सरकारी जमीन पर अवैध कॉलोनी बना दी थी। हमने इस खबर को प्रमुखता से उठाया था। अब बिना अनुमति काटी गई अवैध कॉलोनी पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया है। इस अवैध कॉलोनी का नाम सांवरिया बिहार है, शिकायतकर्ता अनीश खान ने इस मुद्दे को द सूत्र की हेल्पलाइन पर उठाया। बता दें कि खरगोन कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने इस कसरावद दौरे के दौरान एसडीएम को कॉलोनाइजर के खिलाफ एफआईआर कराने के निर्देश दिए थे, मगर आज तक कॉलोनाइजर मिश्रीलाल शाह के खिलाफ एफआईआर नहीं हो पाई है।

Videos similaires