जोधपुर। मारपीट में एक युवक की मौत के बाद आर्थिक मुआवजा और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित परिजन आज पानी की टंकी पर चढ़ गए। मृतक की मां और भाई ने पानी की टंकी पर चढ़कर न्याय दिलाने की मांग की। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है।