Chandauli video: डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा विश्व के 141 देशो के प्रतिनिधियों के साथ अमेरीका में योग कर रहे है पीएम मोदी
2023-06-21 11
नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर चंदौली सांसद और केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने सदलपुरा गावं में सैकड़ो लोगो के साथ योग किया। दोनों घुटनो के हुए ऑपरेशन के कारण तख्ती पर बैठकर केंद्रीय मंत्री ने योग किया।