रामगंजमंडी-भोपाल लाइन पर अकलेरा तक 122 किमी की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन

2023-06-20 49

कोटा. रामगंजमंडी से भोपाल नई लाइन परियोजना के अर्न्तगत अकलेरा-घाटोली सेक्शन की कमीशनिंग के लिए मध्य वृत्त के रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) मनोज अरोरा ने मंगलवार को निरीक्षण किया। इस दौरान सीआरएस ने अधिकतम 122 किमी प्रतिघंटा की गति से स्पीड ट्रायल किया, जो सफल रहा।