मानसून से पहले बांधों में आया पानी, दो बांध-तालाब फुल, दो छलके को तैयार

2023-06-20 1

टोंक. मानसून का चरम अभी बाकी है और बांधों में पानी की आवक हो गई है। नगरफोर्ट का तालाब तो ओवरफ्लो हो गया। वहीं भानपुरा बांध फुल हो गया है। उनियारा का गलवा बांध एकाध दिन में छलकने वाला है।