बीच बाजार में सड़क पर हुई सांडों की लड़ाई
2023-06-19
4
नर्मदापुरम.शहर में गलि मोहल्लों के अलावा बाजार की सड़कों पर भी आवारा सांडों की हुड़दंग से राहगीर परेशान हैं। रविवार रात को कसेरा बाजार में दो सांडों की सड़क पर जमकर लड़ाई हुई। हालत यह हुई की लोगों को सड़क खाली करना पड़ी।